Darbhanga news: दरभंगा. सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण कर जाम समस्या उत्पन्न करने वालों की अब खैर नहीं है. अतिक्रमणमुक्त किए जाने के कुछ घंटे बाद ही पहले जैसी व्यवस्था बनाने वालों के विरुद्ध शहर में नित्य अभियान चलेगा. अवैध रूप से अस्थायी दुकान सजाने वाले और सड़क किनारे जहां-तहां दो-चार पहिया वाहन पार्क करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सड़क पर सुगमतापूर्वक आवागमन बहाल रखने तथा वन-वे नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने इस बावत आदेश जारी किया है. इसपर मंगलवार से अमल शुरू भी कर दिया गया है. लहेरियासराय क्षेत्र में 21 दुकानदारों से प्रति दुकानदार पांच सौ रुपये दंड वसूले गए. कार्रवाई यातायात थाना पुअनि प्रमोद कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, धावादल प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई. दुकानदारों को सड़क व फुटपाथ पर अवैध दुकान लगाने व वाहनों को पार्क नहीं करने की सख्त हिदायत दिया है. पाए जाने पर भारी जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
धावा दल में ये शामिल
डीएम ने सुगम यातायात व लागू वन-वे यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में बाधा उत्पन्न कर जाम में सहायक बनने वालों से निबटने के लिए साप्ताहिक शिड्यूल बनाया है. प्रतिदिन कार्रवाई के अधिकारियों का ड्यूटी लगा धावादल गठित किया है. इसमें सोमवार को यातायात थाना पुअनि रानिवास सिंह, उपनगर आयुक्त जयचंद्र अकेला, मंगलवार को यातायात थाना पुअनि प्रमोद कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, बुधवार व गुरुवार को यातायात थाना पुअनि प्रभात कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी शांति रमण, शुक्रवार और शनिवार को यातायात थाना पुअनि मो फहिम, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया का नाम शामिल है. सदर कार्यपालक दंडाधिकारी मो सज्जाद, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नामित पदाधिकारियों को प्रतिदिन सुबह उस दिन किए जाने वाले जांच स्थल की सूचना देंगे. तथा सतत अनुश्रवण करेंगे. मिली सूचना के आलोक में नामित पदाधिकारी सघन जांच कर अतिक्रमण हटवाने, वन-वे व्यवस्था को शत-प्रतिशत लागू करने के मद्देनजर सभी एहतियातन कार्रवाई करेंगे. प्रतिदिन प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

