Darbhanga News: दरभंगा. 85 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांग लाचार व्यक्ति को वोटिंग की सुविधा उनके घर पर दी जायेगी. ऐसे व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने सभी सुपरवाइजर को अपने बीएलओ के माध्यम से ऐसे लोगों का भौतिक सत्यापन करने को कहा है. हालांकि उन्होंने अलर्ट किया कि जो व्यक्ति बूथ तक आने में सक्षम है, वैसे व्यक्ति काे किसी भी स्थिति में चिन्हित नहीं किया जाना है. नगर आयुक्त ने इसके साथ ही सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से नए वोटर लिस्ट के साथ तैयार रहने को कहा है. फॉर्म सिक्स के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के पेंडिंग प्रस्ताव का आयु मिलान मानदंड के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं. एक अक्तूबर 2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु की गणना कर नाम जोड़ने से संबंधित कार्रवाई बीएलओ एप के माध्यम से करने को कहा है. बैठक में सुपरवाइजर द्वारा बीएलओ को विद्यालय के लिए विरमित करने की मांग उठी. नगर आयुक्त ने प्रधानाध्यापक राज कुमार प्रसाद को पत्र बनाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

