Darbhanga News: सिंहवाड़ा. हरिहरपुर पंचायत के निकासी गांव में बुधवार को कोलकाता से मजदूर का शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. मृतक की पत्नी की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. पिता की मौत से उनके चार बच्चे अनाथ हो गये. शव आते ही 55 वर्षीय रेबी दास का शव देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. परिजनों ने बताया कि तीन अक्तूबर को रेबी दास कोलकाता के लिए घर से रवाना हुए थे. वे कोलकाता के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के मछुआ बाजार में मोटिया का काम करते थे. पत्नी की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. वह मजदूरी कर चार बच्चों की परवरिश कर रहे थे. शव के साथ कोलकाता से पहुंचे एक रिश्तेदार ने बताया कि रेबी दास काम पर गये थे, जहां चोट लगने से हालत गंभीर होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही वहां पहुंचा तो वे बेहोश थे. हालत बहुत गंभीर थी. सरकारी पीजी कोलकाता अस्पताल में लेकर गया. वहां बेड नहीं मिलने पर चितरंजन अस्पताल रेफर कर दिया गया. चितरंजन अस्पताल में भी बेड नहीं होने की बात कह अन्यत्र ले जाने के लिए कहा गया. गंभीर हालत में मेडिकल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां भी यही स्थिति थी. इसी बीच उनकी मौत हो गयी. इधर मां के बाद पिता के निधन से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

