Darbhanga News: बेनीपुर. रबी की खेती करने का समय आते ही क्षेत्र के किसानो में अनुदानित दर पर गेहूं का बीज लेने की होड़ मची है. हालांकि गत दो-तीन दिनों से प्रखंड कृषि कार्यालय पर बीज वितरण कार्य चल रहा है, लेकिन वितरक द्वारा वितरण की समूचित व्यवस्था नहीं किए जाने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले पाने की होड़ में किसान आपस में ही उलझ रहे हैं. शनिवार को प्रखंड के चार पंचायत के किसानों को बीज देने का रोस्टर निर्धारित किया गया था, लेकिन अन्य पंचायतों से भी महिला-पुरुष किसानों के पहुंचने के कारण काफी भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान किसानों के बीच हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कई किसानों ने बताया कि बीज वितरक द्वारा मात्र एक कर्मी को लगाये जाने के कारण अत्यधिक समय लग जाता है. इससे किसानों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है. इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि वितरण का जिम्मा दुर्गा फर्टिलाइजर को दिय गया है. शुक्रवार को उन्हें काउंन्टर बढ़ाने को कहा गया, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. इसके कारण किसानों को परेशानी होती है. इसके लिए डीएओ को लिखा गया है. उन्होंने किसानों से धैर्यपूर्वक बीज लेने की अपील की. बताया कि बीज की कोई कमी नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

