20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: विश्वविद्यालय पंचांग बनाने वाले के मानदेय भुगतान का नहीं बन रहा शुभ मुहूर्त

Darbhanga News:डॉ राकेश कुमार के मानदेय भुगतान का विवि शुभ मुहूर्त तय नहीं कर पा रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. देश-विदेश में अपनी प्रतिष्ठा के लिए प्रसिद्ध कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय पंचांग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ राकेश कुमार के मानदेय भुगतान का विवि शुभ मुहूर्त तय नहीं कर पा रहा है. गणितज्ञ सह संपादक डॉ राकेश कुमार अक्तूबर 2023 से पारिश्रमिक से वंचित हैं. वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो रहा है. वेतन भुगतान के लिए विवि के विभिन्न विभागों का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. बता दें कि 18 माह से डॉ राकेश को वेतन नहीं मिल रहा है. बता दें कि विश्वविद्यालय को पंचांग से 13.50 लाख की वार्षिक आमदनी होती है.

प्रतिमाह 10000 रुपये पारिश्रमिक तय

डॉ राकेश 2010 से विश्वविद्यालय पंचांग निर्माण से जुड़े हैं. प्रतिमाह 10000 रुपये उनका पारिश्रमिक तय है. बताया कि पंचांग निर्माण में अपनी संपूर्ण गणितीय दक्षता लगाते हैं, ताकि समाज को शुद्ध मुहूर्त और धार्मिक अनुष्ठानों की सही जानकारी मिल सके. लेकिन, स्वयं हमारा ही वेतन लंबित है.

पंचांग बनायें या वेतन के लिए लगाएं चक्कर

कहा कि बिना वेतन के पंचांग निर्माण कैसे संभव है? 2025-26 के पंचांग का अंतिम निर्धारण किया जाना है. लेकिन, गणना करें या वेतन के लिए विभागों के चक्कर लगाएं? कभी रजिस्ट्रार उपलब्ध नहीं रहते, तो कभी कुलपति.

कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने बताया किभुगतान की प्रक्रिया की जा रही है. भुगतान को लेकर सिंडिकेट में भी निर्णय लिया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel