Darbhanga news: बेनीपुर. अनुमंडल अस्पताल परिसर से लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटना से खौफजदा अस्पताल कर्मी अब अस्पताल के बरामदे को ही मोटर साइकिल स्टैंडके रूप में उपयोग करने लगे हैं. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई अस्पताल कर्मियों ने दबी जुबान कहा कि परिसर से लगातार मोटर साइकिल की चोरी हो रही है. गाड़ियों की सुरक्षा के लिए न तो अस्पताल प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है और न ही पुलिस प्रशासन की ही सक्रियता दिख रही है. ऐसे में कार्यावधि के दौरान मोटर साइकिल को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण मजबूरन अस्पताल के कॉरिडोर में ही बाइक लगाना मजबूरी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आनेवाले परिजन एवं मरीजों की भी मोटर साइकिल की चोरी हो रही है. आज तक पुलिस द्वारा एक भी मोटरसाइकिल बरामद नहीं की गई है. अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं कर्मी तो अपनी-अपनी गाड़ी अस्पताल के अंदर सुरक्षित कर लेते हैं, लेकिन आमजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि अस्पताल में दर्जनभर से अधिक सुरक्षाकर्मी को तैनात कर रखा गया है. लोगों का कहना है कि अगर इन सुरक्षा कर्मियों में से कुछ को अस्पताल के बाहरी परिसर में तैनात कर दिया जाए तो मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर नकेल लग सकता है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार ने स्वीकार किया कि कर्मियों द्वारा अस्पताल के अंदर मोटर साइकिल लगा दिए जाने से मरीजों को परेशानी हो रही है. शीघ्र ही इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

