Darbhanga News: बहादुरपुर. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैग्जीन व 15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. धराये अपराधी की पहचान तारालाही पंचायत के चांडी निवासी पच्चु सहनी के पुत्र मन्नू कुमार सहनी के रूप में हुई. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि बहादुरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कुख्यात अपराधी हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने सदल-बल शनिवार की देर शाम रेकी शुरू कर दी, इसी क्रम में लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर ओझौल गांव स्थित कदम चौक के निकट अपराधी को दबोच लिया गया. पूछताछ व जांच के क्रम में उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन व 15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बहादुरपुर व मोरो थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य आठ मामले पूर्व से दर्ज हैं. छापेमारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुअनि निलेश कुमार, सअनि मंजेश कुमार, सअनि धर्मेंद्र कुमार, सिपाही विनोद मांझी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

