13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 21 को, कुलपति ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

Darbhanga News: कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सोमवार की शाम विश्वविद्यालय में 21 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह स्थल का निरीक्षण किया.

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सोमवार की शाम विश्वविद्यालय में 21 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह स्थल का निरीक्षण किया. मुख्य समारोह स्थल डॉ नगेन्द्र झा स्टेडियम का निरीक्षण करते हुये उन्होंने एक-एक अधिकारी से तैयारी की विस्तृत जानकारी ली. उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. कुलपति ने अधिकारियों द्वारा संपादित कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.

कुलाधिपति करेंगे समारोह की अध्यक्षता

विश्वविद्यालय का 11वाें दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां समारोह की अध्यक्षता करेंगे. शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल कोठारी दीक्षांत-वक्ता होंगे. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो. एके त्यागी तथा आइआइटी, पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. दीक्षांत स्थल पर पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. शैक्षणिक दीक्षांत यात्रा में शामिल होने वाले विद्वत परिषद्, अभिषद, अधिषद के सदस्यों, शिक्षकों एवं पदाधिकारियों के पहचान पत्रों को तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कार्यक्रम को लेकर बनाई गई विभिन्न समितियों की नियमित बैठकें हो रही है. दीक्षांत समारोह से संबंधित प्रमाण पत्र तैयार कर लिया गया है.

छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस निर्धारित

दीक्षांत समारोह के लिए छात्र-छात्राओं का ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है. छात्राओं के लिए सफेद सलवार-लेमन येलो कुर्ता या लाल बॉर्डर के साथ लेमन येलो साड़ी, लाल रंग का ब्लाउज तथा छात्रों के लिए सफेद पाजामा-कुर्ता या धोती-कुर्ता निर्धारित किया गया है. कपड़े की व्यवस्था छात्र-छात्राओं को अपने स्तर से करनी होगी.

शोभा यात्रा का होगा पूर्वाभ्यास

आयोजन से पूर्व अधिषद्, अभिषद् एवं विद्वत परिषद् के सदस्यों की विद्वत शोभा यात्रा का पूर्वाभ्यास डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें सभी गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्रा भी भाग लेंगे.

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारी, प्राध्यापक एवं कर्मी

कुलपति द्वारा आयोजन स्थल के निरीक्षण के दौरान वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, वाणिज्य के डीन प्रो. एचके सिंह, डब्ल्यूआइटी के निदेशक प्रो. अजय नाथ झा, डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता, कुलानुशासक प्रो. विजय कुमार यादव, महाविद्यालय निरीक्षक प्रो. अरुण कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली, दीक्षांत के मीडिया प्रभारी डॉ आरएन चौरसिया, उप परीक्षा नियंत्रक (व्यावसायिक) डॉ मनोज कुमार, उप परीक्षा नियंत्रक (शोध) डॉ सुरेश पासवान, उप कुलसचिव (प्रथम) डॉ उमाकांत पासवान, पेंशन पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान मौजूद रहे. खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा, पीजी एथलेटिक्स अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय, विश्वविद्यालय प्रेस प्रभारी डॉ देवेश कुमार शर्मा, भू- संपदा पदाधिकारी डॉ कामेश्वर पासवान, विश्वविद्यालय अभियंता एके सिंह एवं केशव कुमार, डॉ अरविन्द कुमार मिलन, रामागर ठाकुर, सैयद मो. जमाल अशरफ, कृष्ण मुरारी, विजय कुमार लाल विद्याकर, उमेश चन्द्र झा, मनीष राज, सुमित झा आदि की भी उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel