7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जनवरी माह के अंत तक 50 हजार आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य

डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं अस्पतालों के सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया में और अधिक तेजी लाई जाए.

Darbhanga News: दरभंगा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एम्पानलमेंट कमिटी (डीइसी) की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों को नव सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया की समीक्षा एवं स्वीकृति प्रदान करना था. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं अस्पतालों के सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि जिले का कोई भी सुपात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे.

प्रतिदिन अनिवार्य रूप से बने 2000 से 2500 आयुष्मान कार्ड

डीएम ने सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार एवं आयुष्मान भारत योजना के आइटी प्रबंधक प्रभाकर रंजन को कहा कि प्रतिदिन 2000 से 2500 आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाए. साथ ही उन्होंने जनवरी माह के अंत तक 50 हजार आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया. बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनने के उपरांत लाभुकों को 05 लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

योजना से जुड़े 19 नये अस्पताल

बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के 19 नए निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की स्वीकृति दी गई. इसमें प्रथमा हॉस्पिटल, वेदांत हॉस्पिटल, शिवांश मैटरनिटी सेन्टर, ईआरए लाइफ केयर, श्रीराम जानकी आरोग्य निकेतन, डॉ विवेकानंद पॉल क्लिनिक, गोदावरी जीवछ मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एलिट हॉस्पिटल, पन्ना यूरो स्टोन एंड इएनटी हॉस्पिटल, विजन आई हॉस्पिटल, बाबा कुशेश्वरनाथ स्वास्थ्य सेवा सदन,आदिति नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेडिकेयर, ग्लोबल हेल्थ केयर एंड डायबिटीज रिसर्च सेंटर, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, यूएन हॉस्पिटल, सिंह सर्जिकल एंड लेप्रोस्कॉपी सेंटर, डीसीएच इंडिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदिया हॉस्पिटल शामिल है. योजना के तहत जिले में पूर्व से 38 हॉस्पिटल हैं. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, आइटी प्रबंधक आयुष्मान प्रभाकर रंजन, डॉ रवि कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel