बेनीपुर. गत एक सप्ताह से नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण वार्ड सहित Darbhanga News: मुख्य बाजार कचरे की ढेर में तब्दील होता जा रहा है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. आशापुर टावर चौक हो या बेनीपुर मुख्य बाजार की सब्जी मंडी, जगह-जगह कचरों के ढेर लगे हुए हैं. उससे उठ रही बदबू से वहां से गुजरने वालों व सामान खरीदने के लिए पहुंचने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि आठ सितंबर से नगर परिषद के सफाई कर्मी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस कारण सभी वार्डों व नगर के मुख्य बाजारों में जगह-जगह लगे कचरे की ढेर से लोग परेशान हैं. वहीं नगर प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. हालांकि पहल के नाम पर गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर व मुख्य पार्षद अकबाल द्वारा हड़तालियों से वार्ता की गयी, लेकिन वार्ता निर्णायक नहीं हो सकी. उसके बाद नगर प्रशासन ने सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था की ओर कदम उठाया, लेकिन आंदोलनकारी इसका विरोध जताना शुरू कर दिया. इसे लेकर नगर प्रशासन ने 10 सफाई कर्मियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए बहेड़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी. इधर सफाई कर्मी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. परिणाम स्वरुप जगह-जगह कचरों के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

