Darbhanga News: बेनीपुर. पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सड़कों के बीच में पड़ने वाले पेड़ व बिजली के खंबे दुर्घटना का सबब बन गया है. विदित हो कि सड़क निर्माण से पूर्व निर्माण एजेंसी व विभाग द्वारा सड़क के मध्य पड़नेवाले पेड़ व बिजली के खंबे को हटाए बिना सड़क निर्माण कर दिया जाता है. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जरिसो चौक से बेनीपुर भरत चौक तक बन रही बाइपास सड़क में कई जगहों पर सड़क के मध्य आये बड़े-बड़े पेड़ को यथावत छोड़ सड़क निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बिट्टू कुमार ने बताया कि बाइपास सड़क में तीन जगह पेड़ आ रहे हैं. उसे हटाने के लिए वन विभाग को लिखा गया है. वन विभाग द्वारा पेड़ हटाया जायेगा. उसमे आने वाला खर्च पथ निर्माण विभाग को वहन करना है. उसका प्राक्कलन वन विभाग से अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. प्राक्कलन के अनुसार पथ निर्माण विभाग से वन विभाग को रस उपलब्ध कराया जाएगा उसके बाद सूखे हुए पेड़ को काट दिया जाएगा तथा हरे पेड़ को वन विभाग द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

