Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 11 में चार माह पूर्व संवेदक द्वारा निर्मित सड़क व नाले की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. निर्माण कार्य पूरा होने के कुछ ही दिन बाद सड़क की स्थिति बिगड़ने लगी. नाले में जगह-जगह दरारें दिखने लगी है. इससे वार्डवासियों में आक्रोश है. वार्ड निवासी नीलम देवी, बबीता देवी, मैना देवी व कैलाश राउत ने बताया कि नई सड़क बनने के बाद ही जगह-जगह से टूटने लगी है. वहीं नाले में भी कई जगहों पर दरारें आ गयी हैं. लोगों का कहना है कि मानक के अनुरूप निर्माण नहीं होने के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामले की सूचना मिलते ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सानंद सुन्दरम ने संबंधित सड़क एवं नाले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नाले का ढक्कन एवं सड़क का कुछ हिस्सा गड़बड़ पाया. इसपर उन्होंने संवेदक को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मरम्मत कार्य कराने का सख्त निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जबतक सड़क और नाला पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो जाता, संवेदक का बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा. निर्देश मिलते ही संवेदक द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. नगर परिषद प्रशासन ने गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

