Darbhanga News: बिरौल. बलिया रोड स्थित इज्तेमागाह में तीन दिवसीय इज्तेमा में देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. तबलीगी मकसद के साथ आयोजित यह इज्तेमा शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका समापन रविवार सुबह करीब 10 बजे सामूहिक दुआ के साथ होगा. इसमें शामिल वक्ताओं ने मुल्क में अमन-चैन, आपसी भाईचारा और इंसानियत की हिफाजत के लिए दुआ की. कहा कि समाज में मोहब्बत, सद्भाव और एक-दूसरे के प्रति सम्मान का संदेश फैलाना ही तहरीक का असल मकसद है. वक्ताओं ने ईमान से भटके लोगों को सही रास्ते पर लाने, नमाज की पाबंदी अपनाने और दीन की दावत को घर-घर तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया. बताया कि उनका काम लोगों तक नमाज की दावत पहुंचाना, अच्छे अखलाक की ओर बुलाना और समाज में भाईचारे का पैगाम देना है. रविवार को आखिरी दुआ में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, यातायात संचालन और आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष तैयारी की गयी है, ताकि हजारों की भीड़ के बावजूद आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीक़े से संपन्न हो सके. मौके पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी चारों तरफ नजर बनाए हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

