दरभंगा. बेला उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं काे शुक्रवार को घंटों बिजली नहीं मिली. बिजली के अभाव में घरेलू कार्य से लेकर अन्य काम निबटारा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर पेयजल की समस्या लोगों पर भारी पड़ी. उपभोक्ताओं के अनुसार कटहलबाड़ी, बेला आदि मोहल्लों की सुबह करीब 9.30 बजे के बाद से दोपहर के 2.15 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. गुरुवार की रात भी बिजली बाधित रहने के कारण समस्या झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक बाघ घर मोड़ के निकट इमरजेंसी व 11केवीए लाइन का तार ब्रेक हो गया था. टीआरडब्ल्यू के समीप डिस इंसुलेटर पंक्चर हो गया. कुछ जगहों पर टहनियों से हो रही समस्या को दूर करने के लिए छंटनी का काम कराया गया. गुरुवार की रात बाघ घर मोड़ के समीप इमरजेंसी लाइन ब्रेक हो जाने से बीती रात करीब डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

