Darbhanga News: दरभंगा. लॉन टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दिन मेंस डबल्स में समर्थ मिश्रा और संजीव कुमार की जोड़ी ने लक्ष्य और नारायण चौधरी की जोड़ी को 6-3, 0-6, 6-1 से हराया. वेटरन विद यूथ ग्रुप में लक्ष्य मिश्रा और नीरज सिंह की जोड़ी डॉ संजय नाथ झा एवं अभिषेक की जोड़ी को हराकर विजेता बनी. इससे पहले खेले गए वेटरन विथ यूथ के मुकाबले में डॉ संजय नाथ झा एवं अभिषेक की जोड़ी समर्थ मिश्रा और कौशल की जोड़ी को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची. सेमीफाइनल में शिवम और सोमू की जोड़ी को 6-3 से हराया. लक्ष्य और नीरज की जोड़ी सूरज एवं शशि की जोड़ी को 6-4 से हराकर फाइनल में पहुंची. जबकि मेंस डबल्स ग्रुप में समर्थ मिश्रा और संजीव की जोड़ी अनुभव और शिवम की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराकर फाइनल में पहुंची. देर रात खेले गए मुकाबले में लक्ष्य मिश्रा और नारायण चौधरी की जोड़ी सेमीफाइनल मुकाबले में मुकेश मिश्रा और सूरज की जोड़ी को 6-0, 6-1 से हरा दिया. मेंस डबल्स के फाइनल में समर्थ मिश्रा और संजीव की जोड़ी लक्ष्य मिश्रा और नारायण चौधरी की जोड़ी को पराजित कर दी. विजेता को सांसद गोपालजी ठाकुर ने सम्मानित किया. सांसद ने दरभंगा में खेल के विकास के लिए पूरा सहयोग देने का वादा किया. मौके पर लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एसी मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ विनय मिश्रा, सचिव संजीव कुमार पंजियार ने सांसद को बुके से स्वागत किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी परिमल, युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आशीष आनंद, डाॅ महताब आलम, विक्रांत पंजियार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

