Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना में दो बार आवेदन देने के बावजूद प्राथमिक दर्ज नहीं करने के एक मामले में एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने लहेरियासराय के सर्किल इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा सौंपा है. बता दें कि एक दिन पूर्व ही मामला दर्ज नहीं होने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह सिविल जज आरती कुमारी थाना पहुंची थी. उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. इससे पूर्व पीड़ित 15 दिन से प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर थाना का चक्कर लगा रहा था. थक हार कर वह न्यायालय में न्याय की गुहार लगाया. मामले को संजीदगी से लेते हुये विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव खुद थाना पहुंच गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

