Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसीजेएम प्रथम नरेश महतो ने न्यायिक अधिकारी प्रियांशु राज, पप्पू कुमार पंडित व राकेश कुमार की उपस्थिति में किया. लोक अदालत के लिए चार बेंचों का गठन किया गया था. इन बेंचों पर 127 मामलों का निष्पादन किया गया. इनमें 94 आपराधिक, पांच बैंक संबंधित व 33 ग्राम कचहरी से जुड़े मामले थे. सभी मामलों का समाधान आपसी समझौते के माध्यम से किया गया. निष्पादन के पश्चात वर्षों से लंबित मामलों में उलझे वादियों ने राहत की सांस ली. इसे सस्ता व सुलभ न्याय बताया. पहली बेंच पर एसीजेएम नरेश महतो व अधिवक्ता नटवर कुमार मिश्र ने आपराधिक व एसबीआइ के 19 ऋण मामलों का समाधान किया. वहीं दूसरी बेंच पर एसडीजेएम प्रियांशु राज व अधिवक्ता कैलाश कुमार ने 33 ग्राम कचहरी व 29 आपराधिक मामलों का निष्पादन किया. तीसरी बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी पप्पू कुमार पंडित व अधिवक्ता रीना कुमारी ने 42 आपराधिक व पीएनबी के चार मामलों को सुलझाया. चौथी बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार दीपक और अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव ने 16 आपराधिक व बैंक ऑफ बड़ौदा के सात मामलों का निबटारा किया. लोक अदालत के दौरान विभिन्न बैंकों के 38 लाख सात हजार 498 रुपये बकाये में 25 लाख 73 हजार 183 रुपये की वसूली हुई. मौके पर एसबीआइ, पीएनबी, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएसएनएल, बिजली विभाग व ग्राम कचहरी के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

