केवटी. औंसी-रैयाम मुख्य मार्ग में नयागांव चौक पर अवस्थित एसबीआइ शाखा में अज्ञात चोरों ने शटर व ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर ने स्ट्रांग रूम तक का ताला तोड़ दिया, पर संयोग अच्छा रहा कि तिजोरी का ताला तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके. इस वजह से लाखों की नकदी चोरी होने से बच गये. बताया जाता है कि बैंक कि शाखा शनिवार एवं रविवार को बंद थी. इसी दौरान अज्ञात चोर बाउंड्री फांद कर परिसर में पहुंच गये. कमरे का ताला व गोदरेज का ताला तोड़ दिया. शाखा प्रबंधक के कक्ष सहित अन्य जगहों पर लगे करीब एक दर्जन ताला तोड़ कर साम्रगियों को तितर-बितर कर दिया. सोमवार को बैंक कर्मी पहुंचे तो मुख्य गेट पूर्ववत बंद पाया, लेकिन अंदर जाने पर विभिन्न ताले टूटे दिखे. शटर कटा हुआ पाया. चोरी की घटना होने पर तत्काल रैयाम पुलिस को जानकारी दी गई. रैयाम पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. वहीं घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. बताया जाता है कि शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे सुरक्षित हैं, जिसमें दो नकाबपोश युवकों की तस्वीरें कैद हो गई हैं. वहीं स्ट्रांग रूम की स्वचलित सिस्टम को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
पहुंची एफएसएल की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एफएसएल की टीम पहुंची. घटना स्थल से नमूना एकत्र कर जांच के लिए ले गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस शाखा में चोरी की यह पहली घटना है. संयोग अच्छा रहा है कि नकदी चोरी जाने से बच गयी. बैंक के पदाधिकारी, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बैंक की सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है.कहते हैं शाखा प्रबंधक
शाखा प्रबंधक कृष्ण कांत राय ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. नकदी सुरक्षित है. चोर तिजोरी का ताला खोलने में सफल नहीं हो सके.कहते हैं थानाध्यक्ष
रैयाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार टू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश युवक की तस्वीरें कैद हो गई है. पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. बैंक की नकद राशि चोरी होने से बच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

