Darbhanga News: दरभंगा. केवटी प्रखंड के माधोपट्टी पंचायत में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया रुबी कुमारी ने की. हालांकि कोरम पूरा नहीं होने से ग्रामसभा स्थगित कर दी गयी. ग्रामसभा का आयोजन सुबह 11 बजे किया गया था. दोपहर दो बजे तक ग्रामवासियों के नहीं आने की वजह से मुखिया व पंचायत सचिव ने ग्राम सभा स्थगित कर दी. इस दौरान विकास के 17 प्रस्ताव रखे गये, जिसे पंचायत सचिव ने रजिस्टर पर नोट किया. पंचायत सचिव सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि कोरम पूरा नहीं होने की वजह से सभा स्थगित कर दी गयी है. जल्द ही सभा का फिर आयोजन किया जाएगा. मुखिया रविन्द्र कुमार के असामायिक निधन के बाद उपचुनाव में रुबी कुमारी मुखिया बनी है. उनके कार्यकाल की यह पहली ग्रामसभा थी. मौके पर उपमुखिया हरेकृष्ण यादव, काजल कुमारी, विकास मित्र प्रमोद राम, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार व वार्ड सदस्य सूरज कुमार, प्रसाद पंडित, इन्द्रजीत महराज, इन्द्रासन देवी, जगदेव सदा के अलावा मो. युनूस, सुनील कुमार, सांसद प्रतिनिधि रामनरेश यादव, जगदीश मंडल, लक्ष्मी दास, रामसुफल दास, मो. नजीरुल, आनंद कुमार, ध्रुव पांडे आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

