Darbhanga News: बेनीपुर. बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बन्डीहुली बाबा वीर लोरीक धाम पर पहली बार नेता प्रतिपक्ष के आगमन तथा दिए वक्तव्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सह बेनीपुर विधानसभा संयोजक मुनीन्द्र यादव ने कहा है कि लालू, राबड़ी, तेजस्वी सभी सरकार में रहे, लेकिन कभी भी वीर लोरीक की सुधि नहीं ली. अब जब एनडीए सरकार महापुरुषों की सुधि लेकर उनके स्थलों के विकास के प्रति जागरूक हुआ है, तब जाकर नेता प्रतिपक्ष को भी लोरिक की याद आ रही है. एनडीए सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग ने वीर लोरिक के कर्मभूमि पर मेले के विकास के लिए 20 लाख की राशि स्वीकृत की है. इसे लेकर मंत्री संजय सरावगी का जोरदार स्वागत गत दिनों हुआ है. नेता प्रतिपक्ष बतायें कि लालू-राबड़ी के मुख्यमंत्री तथा उनके उपमुख्यमंत्रित्व काल में लोरिक धाम के विकास के लिए कितनी राशि की स्वीकृति दी गयी थी. एनडीए सरकार के द्वारा बाबा लोरीक धाम के संवर्धन व संरक्षण के लिए उठाए गए कदम के बाद चुनावी वर्ष में नेता प्रतिपक्ष की भी नींद खुली है. अब वीर लोरिक किस समुदाय से थे, वह बताने आये. इन्होंने तो जाति व समाज के नाम पर जाति व समाज का ही शोषण किया. अब समाज जाग चुकी है. उनके झांसे में आने वाला नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

