Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से शिवधारा बाजार समिति प्रांगण में होगी. मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. 10 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कुल 123 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल हो जायेगा. बाजार समिति के पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना रुझान एवं अन्य जानकारी देने के लिये परिसर के अंदर एवं बाहर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है. परिसर के अंदर एवं बाहरी इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. विधानसभा बार मतगणना हॉल बनाए गए हैं. मतगणना के पूर्व सभी मतगणना कर्मियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. मतगणना केंद्र में एक बार प्रवेश करने के बाद कर्मी, मतगणना समाप्त होने के बाद ही केंद्र से बाहर निकलेंगे. जिले के 3329 मतदान केंद्र पर प्राप्त मतों की गिनती सुबह आठ बजे प्रारंभ हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके आधा घंटा के बाद इवीएम से प्राप्त मतों की गिनती की जाएगी. मतगणना का पहला रुझान सुबह लगभग 9.30 बजे से आ जायेगा.
सबसे पहले हायाघाट विधानसभा का परिणाम आने की संभावना
मतगणना का परिणाम 26 राउंड में आएगा. सर्वप्रथम हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आने की संभावना है. इसके बाद क्रमशः गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, अलीनगर, ग्रामीण, केवटी, बेनीपुर, दरभंगा, बहादुरपुर तथा जाले विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आने की बात कही जा रही है.14-14 टेबल पर होगी इवीएम के मतों की गिनती
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14 -14 टेबल लगाये गये हैं. साथ ही बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती के लिए 03- 03 टेबल है. इवीएम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना प्रेक्षक, मतगणना कर्मी एवं सहायक को लगाया गया है. पोस्टल बैलट गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक- एक ऑब्जर्वर, मतगणना प्रेक्षक, मतगणना कर्मी के अलावा दो-दो मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.विधानसभा वार होगा मजदूर एवं पर्यवेक्षकों का ड्रेस
अलग-अलग विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त मजदूर व पर्यवेक्षकों का ड्रेस अलग-अलग होगा. ड्रेस पर टेबल संख्या भी अंकित रहेगी.
लाइव वेव कास्टिंग के लिए लगाये गये बड़े-बड़े डिस्प्ले स्क्रीन
मतगणना केंद्र परिसर में लाइव वेव कास्टिंग के लिए बड़े-बड़े डिस्प्ले स्क्रीन लगाये गये हैं. संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया नजर रखने के लिए वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी है. मतगणना कार्य से जुड़े माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना प्रेक्षक, मतगणना कर्मी एवं मतगणना सहायक को सुबह 05 बजे तक उपस्थित हो जाना है. किस टेबल पर किसकी ड्यूटी लगेगी, यह कल ही रैंडमाइजेशन से तय किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

