Darbhanga News: दरभंगा. वाहन परिचालन नियम को लागू कराने के लिए के लिए जिला परिवहन विभाग सड़क पर उतर गया है. बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाए चालक, लहरिया कट वाहन चालक, ट्रिपल लोडिंग दो पहिया वाहन चालकों पर विभाग की खास नजर है. शनिवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत दर्जनों वाहन से 62 हजार रुपए जुर्माना की वसूल की गयी. तीन पहिया वाहन को नगर निगम द्वारा अधिकृत पड़ाव स्थल पर लगाने का अनुरोध किया गया. डीटीओ रवि कुमार आर्य एवं एमवीआइ के नेतृत्व में शनिवार को अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

