Darbhanga News: जाले. रेवढ़ा पंचायत के वार्ड 17 निवासी मो. वकील के 14 वर्षीय पुत्र अहमद रजा उर्फ मो. अख्तर विद्युत स्पर्शाघात से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ महबूब उसका इलाज कर रहे हैं. चिकित्सक ने बताया कि घायल किशोर अगले तीन-चार घंटे में पूरी तरह ठीक हो जायेगा. बताया जाता है कि मो. अख्तर अपने घर में बिजली का बोर्ड खोल रहा था, इसी क्रम में उसके पेचकस में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगी और उसका शरीर कांपने लगा. परिजन उसे लाठी से मारकर हटा सीएचसी लेकर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

