Darbhanga News: सदर. मब्बी- कमतौल पथ पर गुरुवार देर शाम मखनाही काली मंदिर के समीप मिट्टी लदे हाइवा की यात्रियों से भरे टेंपो से आमने-सामने की टक्कर में एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में अन्य कई यात्री भी चोटिल हो गए. मृतका की पहचान मखनाही निवासी प्रमोद साह की 18 वर्षीया पुत्री पायल कुमारी के रूप में हुई. वह अपनी बहन और बहन के पांच वर्षीय पुत्र मयंक कुमार के साथ बाजार से लौट रही थी. मयंक की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरियौल की ओर से मिट्टी गिराकर लौट रहे हाइवा का चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. मखनाही काली मंदिर के पास सामने से आ रहे टेंपो को उसने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टेंपो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल पायल और मयंक को परिजनों ने आनन-फानन में कादिराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने पायल को डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में पायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं मासूम मयंक की हालत नाजुक बनी हुई है. टेंपो में सवार अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई. प्राथमिक उपचार के बाद उनसभी को घर भेज दिया गया. सूचना पर मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवा वाहन को लोगों ने पकड़ कर रखा है. पुलिस द्वारा उसे जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर, इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है. परिजपों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं मासूम मयंक के लिए लोग दुआ कर रहे हैं. पूर्व मुखिया शमसे आलम खां, प्रमुख उदय कुमार सहनी एवं सरपंच अरमान खान ने किशोरी की असामयिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

