Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट जिला शाखा की बैठक जिला अध्यक्ष जीवछ पासवान की अध्यक्षता में मिर्जापुर में हुई. मुख्य संरक्षक नंदन कुमार सिंह कहा कि शिक्षकों को आश्वासन देने के बाद भी स्थानांतरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने में सरकार सक्षम नहीं हो पा रही है. इससे दूर दराज के शिक्षक काफी परेशान व चिंतित हैं. शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की. सचिव मो. शाहनवाज आलम ने वेतन भुगतान, सभी कोटि के शिक्षक/ शिक्षिकाओं को विभागीय आदेशानुसार आवास भत्ता, नगर शिक्षकों को टीए के साथ लंबित अंतर वेतन भुगतान करने का आग्रह किया. वरीय उपाध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह ने जिला स्तर के पदाधिकारी की कार्य की गति में आवश्यक तेजी लाने की बात कही.
शिक्षकों की एकजुटता पर बल
अध्यक्ष जीवछ पासवान ने शिक्षकों को एकजुट रहने पर बल दिया. संचालन कार्तिक कुमार सिंह ने किया. मौके पर अजीत कुमार और राजेश कुमार मंडल को संगठन की सदस्यता दिलायी गयी. बैठक में अश्विनी कुमार राम, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार यादव, अभिषेक कांत राय, जितेंद्र कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार सहनी, भोला प्रसाद, संजय कुमार यादव, अजीत कुमार ठाकुर, सतीश कुमार ठाकुर, संतोष कुमार मंडल, मुकेश कुमार, मो. एजाज अहमद, सुरेश साफी, राजेश कुमार मंडल, संतोष कुमार मंडल, ललित कुमार मुखिया आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

