Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रमुख सभागार में प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें सचिव सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने पूर्व की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की जानकारी दी, जिसकी सम्पुष्टि सदस्यों ने की. तत्पश्चात जीविका बीपीएम संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार सहायता योजना चालू की गयी है. इसमें सबसे पहले जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिये जायेंगे. जिन योग्य परिवार की महिलाएं जीविका समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें विहित प्रपत्र में आवेदन बीओ के पास जमा करना होगा. वहीं प्रमुख ने जीविका संगठन को मिलने वाले ऋण में अवैध उगाही की जानकारी देते हुए बीपीएम से इसपर रोक लगाने व कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दे को उठाते हुए प्रमुख, उपप्रमुख संतोष कुमार यादव व सांसद प्रतिनिधि भरत चौधरी ने कहा कि बसौल गीदड़गंज प्रावि, घोड़सर मध्य विद्यायल सहित क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब हो जाते हैं. छुट्टी के समय विद्यालय आकर ड्यूटी से आउट होते हैं. मुख्य सड़क एसएच- 56 से सटे विद्यालय को छोड़ अधिकांश स्कूलों में कागजों पर ही एमडीएम चलता है. एमडीएम प्रभारी, प्रभारी बीइओ व विद्यालयों के एचएम आपस में तालमेल कर एमडीएम की राशि व चावल हजम कर जाते हैं. कुछ विद्यालयों में उपस्थिति से सौ से दो सौ बच्चों की अधिक उपस्थिति बना एचएम राशि डकार रहे हैं. इतना ही नहीं बीपीएससी से पदस्थापित एचएम के आए महीनों गुजर जाने के बावजूद पूर्व के एचएम द्वारा उन्हें पूर्ण प्रभार अधिकांश विद्यालयों में नहीं दिया गया है. इसके लिए प्रमुख ने बीडीओ को सप्ताह में एक दिन कम से कम पांच स्कूलों की जांच करने का निर्देश दिया. इधर हरौली के मुखिया राजीव कुमार झा ने अधिकांश विद्यालयों में समरसेबल के काम नहीं करने का मुद्दा उठाया. हिरणी के मुखिया श्रवण कामति व हरौली के मुखिया ने हर वार्ड में सोलर लाइट के लगने के कुछ ही दिनों में बंद पड़े रहने की बात कही. कहा कि इसका भुगतान जबरन विभाग व बीपीआरओ के द्वारा पंचायत से कराया गया है. उन्होंने एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई व बंद सोलर लाइट को चालू कराने का प्रस्ताव पारित कराया. राजस्व महाअभियान का मुद्दा उठाते हुए प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया इंदु सिंह, पंसस लालबाबू शर्मा व सुजीत कुमार राय ने कहा कि सीओ द्वारा इस अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी नहीं दी गयी. वहीं जमाबंदी पंजी वितरण में लगे कर्मियों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर जमाबंदी प्रति का वितरण नहीं किया गया. आपूर्त्ति विभाग संबंधित योजना की जानकारी देते एमओ आशीष कुमार ने बताया कि जविप्र विक्रेता द्वारा सितंबर माह का आनाज पांच किलो प्रति लाभुक नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. नया राशन कार्ड बनाने, नाम हटाने के लिये लोग स्वयं मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं. इसका निष्पादन 30 दिनों के अंदर विभाग द्वारा किया जाता है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शुभम कुमार ने विभाग से जुड़े योजना की जानकारी दी. बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कराते हुए प्रमुख ने जिला के वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखे जाने का प्रस्ताव पारित कराया. सांसद प्रतिनिधि ने प्रखंड के सभी पैक्सों में धान क्रय केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव पारित कराया. मौके पर बीपीआरओ किरण मंडल, आरओ दीपू कुमार, मनरेगा लेखापाल गंगाराम, विद्युत विभाग के लेखापाल सुधीर कुमार, शिक्षा विभाग से आलोक कुमार, मुखिया अविनाश कुमार आजाद, अनीता देवी, मो. अलाउद्दीन, सुनीता देवी, कारी सिंह, मोकिना खातून, गौड़ी देवी, अमेरिका देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

