20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी ठोकर, बसुआरा गांव की शिक्षिका की मौत

Darbhanga News:आशुतोष एचपी ग्रामीण गैस वितरक बसुआरा के निकट मंगलवार रात लगभग 10 बजे दो बाइक की टक्कर में शिक्षिका की मौत हो गयी जबकि पति घायल हो गये.

Darbhanga News: हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र में विशनपुर-अतरवेल पथ पर आशुतोष एचपी ग्रामीण गैस वितरक बसुआरा के निकट मंगलवार रात लगभग 10 बजे दो बाइक की टक्कर में शिक्षिका की मौत हो गयी जबकि पति घायल हो गये. ठोकर मारने वाला बाइक सवार गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे तथा पति-पत्नी को डीएमसीएच ले गए. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. पति डीएमसीएच में इलाजरत हैं. मृतका की पहचान बसुआरा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक उमेश मिश्र की 56 वर्षीया पत्नी प्रमिला मिश्र (शिक्षिका) के रूप में की गयी है. प्रमिला मिश्र गांव के ही माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित थी. पड़ोसी शिक्षक रोहित पराशर ने बताया कि प्रमिला मुजफ्फरपुर से बस से अतरवेल उतरी थी. वहां से गांव आने के लिए पति को फोन कर बुलाई था. पत्नी को लेने के लिये पति बाइक से बिठौली पहुंचे. बाइक से पति-पत्नी बसुआरा अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गैस एजेंसी के निकट तेज रफ्तार में पीछे से आ रही एक बाइक ने गाड़ी में टक्कर मार दी.

शव पहुंचे ही परिवार में मचा कोहराम

गुरुवार को अंत्यपरीक्षण के बाद शिक्षिका का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव के गमगीन लोग परिजनों को सांत्वना बंधा रहे थे. मृतका के दो बच्चे हैं. इंजीनियर पुत्र दिल्ली में कार्यरत है. पुत्री शिक्षिका है. दोनों की शादी हो चुकी है.

नशे में था टक्कर मारने वाला बाइक सवार

घटनास्थल के आसपास उस समय मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि टक्कर काफी जोरदार थी. ठोकर मारने वाला बाइक सवार नशे की हालत में था. वह काफी तेज गति से अनियंत्रित होकर बाइक चला रहा था. ठोकर मारने के बाद बाइक छोड़कर वह लड़खड़ाते हुए वहां से भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel