Darbhanga News: दरभंगा. निगरानी विभाग की टीम बुधवार को सुबह भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता (विद्युत) प्रणव कुमार के लहेरियासराय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के किराये के आवास में सात घंटे तक जांच की. वापसी में कार्यपालक अभियंता को टीम अपने साथ ले गयी. इस दौरान टीम के सदस्यों के हाथ में दो भरे हुए बैग भी थे. हालांकि कितना कैश तथा कौन-कौन से कागजात बरामद किये गये, निगरानी के अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया. कहा कि अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है. चर्चा है कि उनके आवास से काफी कैश बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार टीम सुबह लगभग साढ़े सात बजे अभियंता के आवास पर पहुंची. जांच के दाैरान आवास के गेट पर पुलिसकर्मी तैनात थे. किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. ढाई बजे टीम के सदस्य दो भरे बैग लेकर बाहर निकले. उनके साथ कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार भी थे. विभाग के पुलिस उपाधीक्षक सुदीप कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत विभाग को मिली थी. उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. कैश व कागजात के विषय में पूछे जाने पर कहा कि मुख्यालय स्तर से रिपोर्ट जारी की जायेगी. कहा कि गिरफ्तार नहीं किया गया है. पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है. बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता दो वर्ष से लहेरियासराय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गोपाल सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे. प्रणव कुमार उत्तर बिहार भवन निर्माण में विद्युत कार्यपालक अभियंता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

