Darbhanga News: दरभंगा. पोलो मैदान में पांच जून को आयोजित सूरज नारायण सिंह स्मृति समारोह में सीएम नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे. जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में न्यू पंडासराय स्थित पार्टी कार्यालय में तैयारी समिति की बैठक में यह जानकारी दी गयी. विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुट जायें. मदन प्रसाद राय एवं अशोक कुमार सिंह ने सूरज नारायण सिंह के जीवन संघर्ष को रेखांकित किया. महिला जदयू जिलाध्यक्ष ललिता झा ने कहा कि मुख्यमंत्री का विकास के प्रति समर्पण और शहीदों के प्रति सम्मान एक सच्चे जननेता की पहचान है. जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. बैठक में डाॅ राम प्रवेश पासवान, गंगा प्रसाद सिंह, सुनील भारती, राज कुमार झा, अबुल खैर, मुकुंद राय, शिवनंदन सिंह, रविंद्र यादव, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है