Darbhanga News: दरभंगा. विद्यार्थियों में एक से अधिक भाषा सीखने के लिए रचनात्मक माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में विद्यार्थियों के बीच आत्म परिचय, शब्दावली निर्माण, वास्तविक जीवन की बातचीत प्रथम, संस्कृति की सराहना, सुदृढ़ीकरण और आत्मविश्वास निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. 19 मई से सात दिनों के लिए सभी स्कूलों में कैंप आयोजित होगा. विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम में कम से कम 75 से 100 विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी. इस आशय से संबंधित भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पत्र के आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने निर्देश जारी किया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ को सभी सरकारी विद्यालयों में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.
पहला दिन- बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियां. वर्णमाला संख्याएं एवं हस्ताक्षर, रोल प्ले, फ्लैश कार्ड, विभिन्न प्रेरणादायक एवं देशभक्ति विचारों का अनुवाद.दूसरा दिन- ऑडियो वीडियो उपकरण, रोल प्ले, रेस्टोरेंट में खाना मंगवाना, बस स्टॉप पर दिशा पूछना, यातायात का नियम समझना आदि.
तीसरा दिन- संगीत, नृत्य, चित्रकला, देश भक्ति गीतों का विभिन्न भाषाओं में गाना, विशिष्ट वाद्य यंत्र, नृत्य, चित्रकार शैली आदि का अभ्यास.चौथा दिन- मसाले, सब्जियां एवं फलों के नाम, शिक्षकों की मदद से पारंपरिक खाद्य पकवान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया जाना.
पांचवां दिन- संस्कृति की सराहना, सुनने के कौशल का विकास, सामाजिक विषयों पर बनी लघु फिल्म आदि दिखाया जाना.छठा दिन- नदी, पहाड़, ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में जानकारी.
सातवां दिन- बच्चों द्वारा प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी और प्रमाण पत्र वितरण.इस बार विद्यालयों में लगेंगे दो समर कैंप
दरभंगा. इस बार विद्यालयों के बच्चों के बीच दो समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. पहला समर कैंप 19 मई से शुरू होगा. एक सप्ताह का यह कैंप भारतीय भाषा समर कैंप होगा. इसका आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर किया जाएगा. भाषा की समझ विकसित करने के उद्देश्य इस कैंप का आयोजन किया जाएगा. जबकि दूसरा कैंप बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पांचवी एवं छठी कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित होने वाला गणित समर कैंप कहा जाएगा. इसमें स्कूली बच्चे शामिल होंगे, किंतु इसका आयोजन सामुदायिक स्तर पर होगा तथा वॉलिंटियर इस कैंप का संचालन करेंगे. इसमें बच्चों के बुनियादी गणित को मजबूत किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है