Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र में बैंक से रुपये निकासी कर घर लौट रहे लोगों से छिनतई करने वाले गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए छिनी राशि बरामद कर ली है. शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय में ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पहली घटना 25 नवंबर की है. बड़गांव थाना क्षेत्र के चतरा निवासी चंद्रकांत यादव एसबीआइ बैंक से एक लाख पांच हजार की निकासी कर बस स्टैंड के निकट पंक्चर बनवा रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये निकाल लिए. दूसरी घटना आठ दिसंबर को डुमरी क्षेत्र में हुई. बलाठ निवासी दुलार चौपाल ने एसबीआइ सुपौल बाजार से 49 हजार रुपये की निकासी की. लौटते समय बाइक सवार अपराधियों ने उनका रुपये भरा झोला छीन लिया. दोनों मामलों में बिरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष चंद्रमणि व मुकेश कुमार शामिल थे. तकनीकी, मानवीय सूचना तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गयी. पुलिस ने कटिहार जिले के कोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनिकेत कुमार के घर से 49 हजार तथा दीपू यादव के ससुर के घर से एक लाख बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

