Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उपशास्त्री, शास्त्री, शिक्षाशास्त्री व आयुर्वेद परीक्षा पास छात्र अब अपना मूल प्रमाण पत्र परीक्षा विभाग से निर्गत करा सकते हैं. इसकी अनुमति कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने दी है. पीआरओ के अनुसार उपशास्त्री (2021 एवं 2022), शास्त्री (2021 एवं 2022), शिक्षाशास्त्री (2021 एवं 2022) एवं आयुर्वेदाचार्य (बीएएमएस) 2019 विशेष 2020-2021 एवं 2021-2022 की परीक्षाओं का प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए मानित तिथि दो अप्रैल घोषित की गई है. परीक्षा विभाग इससे संबंधित अधिसूचना शिक्षाशास्त्र विभाग के निदेशक, दयानन्द आयुर्वेदिक कॉलेज, सीवान समेत सभी प्रधानाचार्यों को भेज दी है. कहा कि विभागीय औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद छात्र अपना मूल प्रमाणपत्र परीक्षा विभाग से प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है