15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: असफलता सबसे बड़ा शिक्षक, विद्यार्थियों में होनी चाहिए निरंतर तैयारी और भागीदारी की भावना

Darbhanga News: रुद्र-सावित्री दरभंगा माइंड फेस्ट के चौथे संस्करण का शुभारंभ डीएम कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

Darbhanga News: दरभंगा. रुद्र-सावित्री दरभंगा माइंड फेस्ट के चौथे संस्करण का शुभारंभ डीएम कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. छात्रों से कहा कि असफलता सबसे बड़ा शिक्षक होता है, इसलिए विद्यार्थियों में निरंतर तैयारी और भागीदारी की भावना होनी चाहिए. कहा कि सफलता अपने-आप साथ देगी. डीएम ने कहा कि यह मेगा फेस्ट हर वर्ष और अधिक भव्य रूप लेता जा रहा है तथा अब यह जिला की प्रतिष्ठा बन चुका है.

भाग ले रहे 200 से अधिक विद्यालयों के लगभग 4000 छात्र

इस वर्ष माइंड फेस्ट में 200 से अधिक विद्यालयों के लगभग 4000 छात्रों ने सहभागिता की है, जो अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. आयोजन में भागीदारी केवल दरभंगा तक सीमित नहीं रही. पूर्णिया, पटना, मधुबनी, सुपौल, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले के बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में जिले के सभी 18 प्रखंडों की सहभागिता है. छात्रों में आत्मविश्वास, विश्लेषण क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.

10 प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चे

माइंड फेस्ट में कुल 10 प्रतियोगिता हो रही है. शनिवार को हिंदी तथा अंग्रेजी में क्रिएटिव राइटिंग, हिंदी व अंग्रेजी स्पेलिंग बी, मेंटल एबिलिटी टेस्ट, पेपर पेंटिंग तथा क्लॉथ पेंटिंग, जनरल क्विज, इंडिया क्विज और क्रॉसवर्ड की प्रारंभिक प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम संचालन अन्विता और अणु विभा ने की. प्रतियोगिता जिला प्रशासन के तत्वावधान में सिविल सोसायटी द्वारा रेरा के सहयोग से हो रही है.

आज होगी कई प्रतियोगिताएं

आयोजन के दूसरे दिन 07 दिसंबर को जनरल क्विज, इंडिया क्विज और क्रॉसवर्ड के फाइनल राउंड आयोजित किए जाएंगे. इन प्रतियोगिताओं का संचालन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त क्विज मास्टर मिस्टर एलेन कॉवेल करेंगे. कार्यक्रम में वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों की भी विशिष्ट उपस्थिति रहेगी. माइंड फेस्ट के जनक तथा प्रेरणा स्रोत डॉ विवेक कुमार सिंह (आइएएस) कार्यक्रम का मार्गदर्शन कर रहे हैं. समापन के दिन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल मुख्य अतिथि होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel