7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: भक्ति और उल्लास के लहर पर सवार राजकीय अहल्या-गौतत महोत्सव कल से

Darbhanga News:मिथिला की पावन धरा पर एक बार फिर आस्था और संस्कृति का संगम होने जा रहा है.

Darbhanga News: कमतौल. मिथिला की पावन धरा पर एक बार फिर आस्था और संस्कृति का संगम होने जा रहा है. भक्ति और उल्लास के लहरों पर सवार नौ से ग्यारह जनवरी तक होने वाले 14वें राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव क्षेत्र में नयी उर्जा का संचार करेगा. अहल्या पूजन से शुरू होने वाले महोत्सव में गाजे-बाजे के संग निकलने वाली कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला श्रद्धालु शामिल होंगी. इसे देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटेगी. वहीं सुरक्षा के लिए दर्जनों सशस्त्र बल के जवान जगह-जगह मुस्तैद किये जायेंगे. महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक अहल्यास्थान परिसर अतिथियों और पर्यटकों से गुलजार रहेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड के गायक जॉली मुखर्जी, गजल गायक कुमार सत्यम सहित कई अन्य गायक-गायिका की प्रस्तुति महोत्सव को भव्य बनाएगा न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर ने बताया कि महोत्सव के आयोजन से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रतिदिन समीक्षा बैठक हो रही है. प्रचार-प्रसार का काम चल रहा है. अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन के लिए पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, दूसरे दिन समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और तीसरे दिन समापन सत्र के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी को आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा रास सांसद संजय कुमार झा, धर्मशीला गुप्ता, सांसद गोपालजी ठाकुर, डॉ अशोक कुमार यादव, शाम्भवी चौधरी, कुशेश्वरस्थान के विधायक अतिरेक कुमार, गौड़ाबौराम के सुजीत कुमार, बेनीपुर के विनय चौधरी, अलीनगर के मैथिली ठाकुर, ग्रामीण के राजेश कुमार मंडल, हायाघाट के रामचंद्र प्रसाद, केवटी के डॉ मुरारी मोहन झा, जाले के जीवेश कुमार, विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ मदन मोहन झा, सर्वेश कुमार, सुनील चौधरी सहित नगर परिषद जाले, कमतौल-अहियारी, सिंहवाड़ा, भरवाड़ा के मुख्य पार्षदों को भी बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है. महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए बुधवार को एडीएम सलीम अख्तर के नेतृत्व में अधिकारियों ने स्थानीय न्यास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. मौके पर एसडीएम विकास कुमार, नजारत उपसमाहर्ता पवन कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ वत्सांक, न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष विमल यादव, सचिव हेमन्त कुमार झा, सदस्य उमेश ठाकुर, अंजनी निषाद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. अधिकारियों ने त्रिदिवसीय अहल्या गौतम महोत्सव के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया. पंडाल निर्माता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों की टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श कर सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया. बताया गया कि सुरक्षा के मद्देनज़र भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. और जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती होगी. अधिकारियों ने अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बन रहे ड्रॉप गेट आदि का भी निरीक्षण किया. साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. कलश शोभा यात्रा रुट का मुआयना करने के लिए अधिकारियों का दल गौतमाश्रम भी गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel