Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार को मब्बी, मोरो, हायाघाट तथा बहादुरपुर थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं एवं थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें थानावार पूर्व से लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. हत्या, डकैती, लूट, दहेज हत्या आदि कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर समय सीमा निर्धारित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण पर विस्तृत चर्चा की गई. थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को सक्रिय अपराधकर्मियों का नाम, पता और उसके द्वारा किए गए अपराधों का विवरण गुंडा पंजी में अद्यतन करने का निर्देश दिया. ई – साक्ष्य ऐप पर सभी महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित वीडियो को नियमानुसार अपलोड करने को कहा. शराब बंदी नियमों का उल्लंघन तथा शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अलावा सघन गश्ती चलाने का निर्देश दिया. न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने एवं डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का ससमय निपटारा करने काे कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

