दरभंगा. जनता दरबार में अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार की अध्यक्षता में दूर-दराज से पहुंचे पीड़ितों की समस्याओं को सुना गया. कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. कुछ पीड़ितों से प्राप्त आवेदन के समाधान के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया. जनता दरबार में खाद्य आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, सामाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग से संबंधित परिवादी उपस्थित थे. संबंधित विभागीय समाधान के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

