Darbhanga News: दरभंगा. लंबित कांडों के निष्पादन व अनुसंधान की गुणवत्ता को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी लगातार सक्रिय हैं. उनके निर्देश पर पुलिस अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में सिटी अशोक कुमार ने मंगलवार को बेंता थाना में लंबित कांडों के निष्पादन व अनुसंधान की गुणवत्ता को लेकर बैठक की. इसमें थानाध्यक्ष समेत सभी अनुसंधानकर्ता उपस्थित थे. सिटी एसपी ने थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग से ही आप बेहतर परिणाम दे सकते हैं. कांडों के निष्पादन में कोताही बरतने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अनुसंधान मीटिंग के उपरांत उन्होंने दागी पंजी, अपराध पंजी केस डिस्पोजल, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया. सिटी एसपी ने एफआइआर, थाना दैनिकी, आरोप पत्र पंजी संधारित करने, गुणवतापूर्वक अनुसंधान करने, वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है