बिरौल/घनश्यामपुर. अनुमंडल के किरतपुर प्रखंड के किरतपुर पंचायत के वार्ड 7 के सिमरी गांव में रविवार की आधी रात बाद एक बजे पटाखे की चिंगारी से लगी आग में 12 घर जलकर राख हो गये. मालूम हो कि सिमरी गांव में मो. इलियास के बगल में बरात आई हुई थी. जहां बरातियों द्वारा पटाखे फोड़े जा रहे थे. इसी दौरान पटाखे की चिंगारी इलियास के फूस के घर पर जा गिरी और आग लग गयी. जहां घर में रखे सिलेंडर भी फट गया. इससे आग इतने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते 12 घरों को अपनी आगोश में ले लिया. रात होने की वजह से सभी लोग अपने घरों में सोये हुए थे. जबतक लोग जमा होते तब कई घर जलकर राख हो चुके थे. लोगों को जमा होने पर आग पर किसी तरह काबू पायी गयी. तब तक अग्निशमन दमकल भी पहुंच आग पर काबू पायी. इस अगलगी की घटना में मो. शमीम, मो. नईम, मो. तबरेज, मो. गुलजार, मो. गफ्फार, मो. नौशाद, लाल मोहम्मद, मो. जहांगीर, मसोमात जेहरा खातून, मो. मुन्ना, शहाजहां खातून के घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी में घर का सारा समान सोना, चांदी, अनाज, कपड़ा सहित सभी जलकर राख हो गए. मालूम हो कि एक महीना पहले मो. गफ्फार की शादी हुई थी. इसमें उपहार स्वरूप मिले मोटरसाइकिल, सोना, चांदी सभी जलकर राख हो गए. वहीं इस अगलगी में एक गाय और आठ बकरी जलकर मर गई, जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गयी. वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कैलू सदा ने अपने स्तर पचास किलो चूरा और गुड़ देकर कुछ हद तक पीड़ित परीवार को दर्द को कम करने की प्रयास किया. इस संबंध में सीओ आशुतोष सनी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजा गया. सभी पीड़ित परीवार को पाॅलिथीन सीट और 12 हजार रुपये का चेक दिया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
पटाखे की चिंगारी से लगी आग, सिमरी में दर्जनभर घर खाक
सिमरी गांव में रविवार की आधी रात बाद एक बजे पटाखे की चिंगारी से लगी आग में 12 घर जलकर राख हो गये.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
