Darbhanga news: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर बैठक हुई. इसमें युवा उत्सव 30 नवंबर तथा साइंस मेला 02 दिसंबर को दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. साइंस मेला का आयोजन सुबह 10.30 से दोपहर 02 बजे तक होगा. साइंस मेला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का नाम जिले की वेबसाइट पर 03 दिसंबर घोषित किया जायेगा. साइंस मेला के निर्णायक मंडल में तीन सदस्य होंगे. कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर अपर समाहर्त्ता, जिला लोशिनि पदाधिकारी वरीय पदाधिकारी के प्रभार में रहेंगे. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नोडल होंगे. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्थापना एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर आयोजन कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. जिला स्तरीय युवा उत्सव दरभंगा ऑडिटोरियम में होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा जिला खेल पदाधिकारी की देख रेख में आयोजन होगा. युवा उत्सव में एक दिसंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष तक के लोग भाग ले सकेंगे. युवा उत्सव में लोक नृत्य समूह, लोक गायन समूह, चाक्षुष कला (चित्रकला), कहानी लेखन, कविता लेखन, वक्तृता हिंदी अथवा अंग्रेजी की प्रतियोगिता होगी. प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 02 हजार, द्वितीय पुरस्कार 1500 तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाले अभ्यर्थी को 1000 रुपये पारितोषिक के रूप में मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

