Darbhanga news: दरभंगा. ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ( एआइपीएनबीओए ) केंद्रीय समिति (2025-2028 ) के कोलकाता में हुए चुनाव में सरोज सिंह के डीजीएस पद पर विजयी होने पर दरभंगा मंडल एआइपीएनबीओए सदस्यों ने समारोह का आयोजन कर अभिनंदन किया. डीजीएस पद के लिए नवनिर्वाचित सिंह इससे पूर्व एआइपीएनबीओए दरभंगा मंडल सचिव पद पर पदस्थापित थे. इस मौके पर सिंह ने कहा कि संगठन में केंद्रीय समिति में उच्च पद पर मिली जीत के असली हकदार बैंक के हजारों अधिकारी हैं, जिन्होंने अपना विश्वास व समर्थन बनाए रखते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह आगे भी हर समय अपने अधिकारियों के हितों के लिए हर मोर्चा पर आगे खड़ा मिलूंगा. समारोह मे उपस्थित एआइपीएनबीओए दरभंगा मंडल अध्यक्ष रमणकांत मिश्रा ने बताया कि सिंह देश के सभी बैंकों के अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन आइबॉक के ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी पूर्व से ही निर्वाचित हैं. कहा कि ये सिर्फ पीएनबी के अधिकारी के दरभंगा मंडल के लिए गौरव की बात नहीं, बल्कि ये पूरे बिहार के अधिकारियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

