Darbhanga News: दरभंगा. शैक्षिक सत्रों को अद्यतन करने को लेकर संस्कृत विश्वविद्यालय अपना प्रश्न कोष बनाएगा. इसके लिए परीक्षा विभाग ने विशेष पहल शुरू कर दी है. इसे लेकर कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने प्रधानाचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की. प्रधानाचार्यों से सात दिनों के भीतर विषयवार सभी स्तरों से पांच- पांच प्रश्नों की सूची मांगी. जो शिक्षक जिस विषयों को पढ़ाते हैं, उन्हें वस्तुनिष्ठ, लघु व दीर्घ उत्तरीय पांच -पांच प्रश्नों की सूची देनी है, जिसे प्रधानाचार्य परीक्षा विभाग को उपलब्ध करायेंगे. कौन शिक्षक किस विषय को पढ़ाते हैं, इसकी भी सूची कुलपति ने प्रधानाचार्यों से मांगी है.
आंतरिक परीक्षा के समय से संचालन का निर्देश
पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति प्रो. पांडेय ने संस्कृत के अलावा अंग्रेजी, कम्प्यूटर, सामान्य ज्ञान समेत अन्य विषयों पर भी बराबरी से फोकस देने को कहा. आंतरिक परीक्षाओं के ससमय संचालन के लिए निर्देशित किया है. समाज में संस्कृत को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए कुलपति ने बुद्धिजीवियों से प्रत्यक्ष सम्पर्क व सम्बन्ध बनाने की सलाह दी है. कहा है कि कम से कम सप्ताह में एक बार जनसम्पर्क का प्रयास होना चाहिए. संस्कृत सम्भाषण पर सभी को ध्यान देने को कहा. बैठक में एफओ डॉ पवन कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ ध्रुव कुमार मिश्र, शिक्षाशास्त्र निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र, नोडल पदाधिकारी डॉ रामसेवक झा, सूचना वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम मिश्रा आदि ऑफ लाइन शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

