15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नामधुन नवाह संकीर्तन से भक्तिमय हुआ वातावरण

Darbhanga News: श्यामा मंदिर में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में चल रहे अखंड नवाह नामधुन संकीर्तन से वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. माधवेश्वर परिसर अवस्थित श्यामा मंदिर में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में चल रहे अखंड नवाह नामधुन संकीर्तन से वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया है. अहर्निश हो रहे नामधुन जाप से वातावरण अनुगूंजित हो रहा है. भगवती के चरण में अपनी श्रद्धा निवेदित करने के लिए दूर-दूर से भक्तगण पहुंच रहे हैं. इसमें महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक दिख रही है. गुरुवार को भी दोपहर से लेकर शाम तक महिलाओं की टोली संकीर्तन में जुटी नजर आयीं. नामधुन जाप की अगुवाई भी महिला कलाकार ही कर रही थी. सुबह से लेकर देर रात तक पूरा माधवेश्वर परिसर भक्तों से गुलजार रहता है. इधर शाम ढलते ही मंदिर परिसर की साज-सज्जा निखर पड़ती है. समिति की ओर से नवाह को लेकर श्यामा मंदिर की कृत्रिम एवं प्राकृतिक फूलों से न केवल सजावट की गयी है, बल्कि बिजली बल्ब के झालरों से भी सजाया गया है. अंधेरा छाने के साथ ही पूरा मंदिर सतरंगी रोशनी से नहा उठता है. यह नजारा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूसरी ओर मंदिर में भीड़ बढ़ने के साथ वाहन चोरी की घटना काफी तेज हो गयी है. एक दिन पूर्व बुधवार को माधवेश्वर परिसर से बाहर प्रसाद दुकान के सामने अगल-बगल में लगी दो एक ही कंपनी की एक ही मॉडल की बाइक चोरों ने उड़ा ली. इसमें एक खैरा गांव के निवासी की मोटरसाइकिल थी, तो दूसरी केवटी थाना क्षेत्र के कयामचक निवासी की बाइक चोरी चली गयी. दोनों पीड़ितों ने गुरुवार को थाना में आवेदन दिया. वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने इसकी जांच कर प्राथमिकी दर्ज किये जाने का निर्णय लेने की बात कही. वैसे तो इस बार भी समिति की ओर से मंदिर परिसर के पूर्वी हिस्से में बाइक स्टैंड का संचालन किया जा रहा है. वहां बाइक लगाने के लिए वाहन स्वामी से राशि की वसूली की जाती है, लेकिन पीड़ितों का कहना था कि न तो इस बात की उद्घोषणा कहीं की जा रही थी और न ही सूचना ही सार्वजनिक दिखी. परिसर में बाइक लेकर प्रवेश करने पर वहां मौजूद गार्ड ने भी स्टैंड की सुविधा होने की जानकारी नहीं दी और गाड़ी को बाहर ले जाने को कहा. पीड़ित ने बताया कि अगर जानकारी होती तो निश्चित तौर पर स्टैंड में ही बाइक लगाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel