Darbhanga news: केवटी. विधायक मुरारी मोहन झा ने वर्षों से बंद पड़ी रैयाम चीनी मिल को सरकार द्वारा पुनः चालू करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1914 में स्थापित रैयाम चीनी मिल चालू होने से केवटी ही नहीं बल्कि पूरे मिथिला के लिए रोजगार के क्षेत्र में एक वरदान साबित होगा. विधायक ने इस पुनीत कार्य की घोषणा के लिए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद चंद्रवंशी को साधुवार दिया. कहा कि इस मिल को पुनर्जीवित के लिए कई वर्षों से मैं प्रयासरत था. कई बार इसके लिए विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से व पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं विभाग के मंत्री को अवगत करा चुका था. उसीका प्रतिफल है कि विभाग द्वारा विस्तृत योजना बनाकर तैयार कर लिया गया है. बहुत जल्द इसकी स्वीकृति कैबिनेट से करा ली जाएगी. उसके बाद इसका संचालन सहकारी समितियों के माध्यम से किया जायेगा, जिससे इसकी व्यवस्था पारदर्शी व प्रभावी बना रहे. इससे मिथिला के गन्ना किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ही एनडीए सरकार द्वारा लिये गये इस प्रकार के निर्णय ने यह साबित कर दिया कि रोजगार एवं औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को लेकर नीतीश और मोदी की सरकार कितना प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

