बेनीपुर. अमैठी पंचायत के रामनगर निवासी शिवनाथ पासवान की 45 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी की मौत सर्पदंश से हो गयी. परिजनों के अनुसार रात में सोए अवस्था में उसे किसी विषैले सांप ने डंस लिया. जानकारी मिलते ही इलाज के लिए उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि फिरोज अहमद ने बताया कि परिजनों के अनुसार सर्पदंश से मौत होने के कारण डीएमसीएच में पोस्टमार्टम हो रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को दे दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

