13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga news: शीशो हाॅल्ट पर रेलवे बनाएगा मेगा कोचिंग काॅम्प्लेक्स, सहज होगा ट्रेन परिचालन

Darbhanga news:नमो रैपिड रेल, अमृत भारत एक्सप्रेस सरीखे आधुनिक ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद अब रेलवे दूसरी पहल करने जा रहा है.

Darbhanga news: दरभंगा. नमो रैपिड रेल, अमृत भारत एक्सप्रेस सरीखे आधुनिक ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद अब रेलवे दूसरी पहल करने जा रहा है. इस इलाके के यात्रियों सुविधा मुहैया कराने के लिए मेगा कोचिंग काॅम्प्लेक्स का निर्माण करने जा रहा है. दरभंगा जंक्शन से करीब चार किलोमीटर उत्तर दरभंगा-सीतामढी रेल खंड स्थित शीशो हाॅल्ट पर तीन सौ करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा. इसकी कवायद शुरू हो गई है. इससे आने वाले दिनों में यात्रियों को गाड़ियों की संख्या में वृद्धि के रूप में बड़ी राहत मिलेगी. उल्लेखनीय है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन रेल मंडल का अति व्यस्ततम स्टेशन है. इस स्टेशन से प्रति दिन 15 ट्रेनें खुलती हैं, जबकि 51 यात्री ट्रेन तथा 14 मालगाड़ी औसतन प्रतिदिन गुजरती है. वर्तमान में इस स्टेशन पर उपलब्ध सीमित ढांचागत सुविधाओं के कारण ट्रेनों का समयबद्ध परिचालन मुश्किल हो रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए शीशो स्टेशन पर रेलवे द्वारा मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाना प्रस्तावित है. बता दें कि मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से इस क्षेत्र के लिए रेलवे कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव होगा तथा इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध हो पाएगा.

पांच वाशिंग पिट व तीन सिक लाइन का निर्माण

प्रस्तावित कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पांच वाशिंग पिट, तीन स्टेबलिंग लाइन और एक सिक लाइन बनाए जाने की योजना है. इसकी अनुमानित लागत लगभग तीन सौ करोड़ रुपए है.

ससमय परिचालन में सुविधा

इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद न सिर्फ ट्रेनों का परिचालन समयबद्ध हो पाएगा, बल्कि कई लंबी दूरी की नए ट्रेनों का चलना भी शुरू हो पाएगा. इस क्षेत्र का देश के दूसरे भागों से संपर्क के नए रास्ते सुगम हो जाएंगे. ट्रेनों का रख-रखाव, साफ-सफाई, छोटे तथा आंशिक मरम्मति जैसे कार्यों के वहां होने से दरभंगा स्टेशन से दबाव भी घट जाएगा. यहां से गुजरनेवाली ट्रेनों में यात्री दबाव का कम हो सकेगा.

कहते हैं सांसद

पिछले लोकसभा सत्र के दौरान लोकसभा नियम 377 के आलोक में सार्वजनिक हित के इन मुद्दों पर अपनी बात रखी थी. इसकी महत्ता से लोकसभा को अवगत कराया था. इससे ट्रेन परिचालन बेहतर होने के साथ नये रोजगार उपलब्ध होंगे. इसके लिए रेलवे भी तत्पर है.

– गोपालजी ठाकुर, सांसद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel