Darbhanga News: दरभंगा. जिले में इंटर व मैट्रिक परीक्षा आगामी दो फरवरी से प्रारंभ होगी. इसके संचालन के लिए शनिवार को एमएल एकेडमी परिसर में माध्यमिक डीपीओ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें परीक्षा कार्य में पूर्व से दक्ष व अनुभवी केंद्राधीक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गयी. इस दौरान प्रशिक्षक द्वारा परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचार वातावरण में सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों को सभी पहलुओं से अवगत कराया गया. माध्यमिक डीपीओ ने बताया कि परीक्षा की महत्ता को देखते हुए परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर परीक्षा अधिनियम 1981 व बिहार लोक परीक्षा अधिनियम 2024 में अंकित प्रावधान के तहत आवश्यक कार्रवाई की बाध्यता होगी. बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधा, फर्नीचर, कक्ष की अद्यतन स्थिति, केंद्र की चहारदीवारी आदि एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा विभाग के परीक्षा संभाग को अवगत कराना है. ऐसा नहीं करने पर वरीय पदाधिकारी द्वारा केंद्र निरीक्षण के दौरान त्रुटि पाए जाने पर संबंधित विद्यालय प्रधान दोषी होंगे. मौके पर प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह, संजीत कुमार मिश्र के अलावा परीक्षा संभाग से जुड़े सरोज कुमार झा, अखिलेश कुमार झा, संजीव कुमार, राकेश कुमार, आदित्य कुमार, दिवेश रंजन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

