Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के ठकुरनियां गांव में बुधवार की शाम लगी आग में तीन घर समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. शाम करीब 5.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग जबतक संभल पाते घर सहित उसमें रखे सामान जल गये. घटना में एक मोटरसाइकिल सहित अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर समेत अन्य घरेलू सामान सहित नकद राशि नष्ट हो गयी. ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही भालपट्टी थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पीड़ित परिवारों को प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये वरीय अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

