Darbhanga News: जाले. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में जोगियारा रेलवे स्टेशन पर सभी गाडियों का ठहराव नहीं होने से प्रखंड सह अंचल, सीएचसी, नगर परिषद कार्यालय व बैंक कर्मियों को दरभंगा आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि ब्रिटिश काल में वर्ष 1890 में इस स्टेशन की स्थापना हुई थी. वर्ष 2008 में आमान परिवर्तन हुआ. इसके बाद यहां सवारी गाड़ियों के साथ एकमात्र मिथिलांचल एक्सप्रेस का ठहराव होता है. इसके अलावा इस रेल खंड पर चलने वाली अन्य मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव विभाग द्वारा रोक दिया गया है. विभागीय उपेक्षा का शिकार इस स्टेशन पर बिट्रिश काल से वर्ष 2007 तक चलने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव होता था. सभी गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से यह स्टेशन हाल्ट सदृश वीरान दिखने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है