Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना परिसर में शनिवार को एसएसपी जगुनाथ जला रेड्डी की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एसएससी ने जनप्रतिनिधियों व आमलोगों से किराये पर मकान लगाने वाले मालिकों की सूचना हरहाल में थाना को देने तथा किरायेदारों से आधार कार्ड व परिचय का वेरिफिकेशन कराने की अपील की. कहा कि इससे हो रही चोरी की घटनाओं पर ब्रेक लग सकेगा. वहीं स्थानीय लोगों ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए एसएसपी से आग्रह किया. जवाब में एसएसपी ने कहा कि बहेड़ा थाना का क्षेत्र बहुत बड़ा है. इसमें एक ओपी की आवश्यकता है. इस दिशा में काम चल रहा है. इसका स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. वहीं ग्रामीण एसपी आलोक ने कहा कि क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चे अपराधी प्रवृत्ति के बनते जा रहे हैं. स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ छेड़खानी व हाथ में पिस्टल लहराकर फेसबुक पर वीडियो वायरल करते हैं. इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया. लोगों ने बहेड़ा बड़ी व छोटी बाजार में अतिक्रमणमुक्त कराने की बात कही. इसपर एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने कहा कि मापी कराकर सरकारी जमीन चिन्हित की जायेगी. उसके बाद अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जायेगा. लोगों ने साइबर अपराध की बढ़ती वारदातों पर भी रोक लगाने की बात कही. साथ ही धार्मिक स्थान को अपराधीकरण होने से बचाने का आग्रह किया. एसएसपी ने कहा कि अक्सर धार्मिक स्थानों पर मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं. यह आपलोगों का दायित्व बनता है कि इसे रोकें. मौके पर थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी के अलावा मनोज मिश्र, शंकर भगवान पूर्वे, देवकीनंदन ठाकुर, सोनू ठाकुर, मो कुद्दुस, सोमेन्द्र झा, बेचन मिश्र, मदन मोहन झा, राधारमण झा आदि मोजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

