Darbhanga News: दरभंगा. पंडासराय उपकेंद्र का जेनरल फीडर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक व सैदनगर फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक शुक्रवार को शटडाउन पर रहेगा. अर्बन उपकेंद्र का रामजानकी फीडर सुबह शाम चार बजे से पांच बजे तक, डीएमसीएच पीएसएस का फीडर संख्या दो दोपहर दो से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. टहनियों की छंटाई व मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान पंडासराय, लहेरी टोला, खाजासराय, लोहिया चौक, केएम टैंक, बाकरगंज, सैदनगर, बसेरा कॉलोनी, एकमी रोड, फ्रेंड कॉलोनी, खराजपुर, मिथिलानगर, जनकपुरी, राजेंद्रनगर, कुंवर नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, केएस कॉलेज, रहमगंज, नाका छह, करमगंज चौक, महेशपट्टी, मिल्लत कॉलेज, फैजुल्ला खां, उर्दू बाजार, पुरानी मुंसफी, भीगो, नीम चौक आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

